मुंबई, 1 दिसंबर 2020, 17.30 hrs : बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर आज महाराष्ट्र की सत्ताधारी पार्टी शिवसेना में शामिल हो गई हैं । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।
इससे पहले उर्मिला कांग्रेस की नेता थीं और उन्होंने पार्टी के टिकट पर 2019 का लोकसभा चुनाव भी लड़ा था ।
46 साल की अभिनेत्री ने काँग्रेस से चुनाव हारने के पांच महीने बाद सितंबर 2019 में कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी । उन्होंने मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में उनके बांद्रा में स्थित आवास मातोश्री में शिवसेना की सदस्यता ग्रहण की ।
शिवसेना के सूत्रों के अनुसार, पार्टी द्वारा मातोंडकर का नाम हाल ही में राज्यपाल के कोटे से विधान परिषद में मनोनीत करने के लिए गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी के पास भेजा गया है ।
उर्मिला मातोंडकर पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में उत्तरी मुंबई लोकसभा सीट से भाजपा के गोपाल शेट्टी से हार गई थीं ।