संजय ने अपनी पोस्ट में इस बात का ज़िक्र नहीं किया कि उन्हें क्या हुआ है । पिछले हफ़्ते उन्हें लीलावती अस्पताल में सांस की तकलीफ़ के लिए भर्ती करवाया गया था ।…
नई दिल्ली, 11 अगस्त 2020, 23.20 hrs : बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने मंगलवार (11 अगस्त) को अचानक काम से ब्रेक लेने का एलान करके चौंका दिया है ।
जानकारी मिली है कि उन्हें स्टेज 4 का कैंसर हो गया है । उनके फेफड़ों में पानी भर गया है । संजय ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपने फ़ैसले से फैंस और शुभचिंतकों को अवगत करवाया, जिसके बाद फैंस के बीच इसको लेकर खलबली मच गयी है ।
संजय ने यह भी बताया कि वो मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए 3 महीने का शॉर्ट ब्रेक ले रहे हैं । हालांकि फैंस से चिंता ना करने और अंदाज़े ना लगाने की गुज़ारिश की है ।
संजय दत्त ने अपनी पोस्ट में लिखा- मैं मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए काम से छोटा-सा ब्रेक ले रहा हूं । मेरा परिवार और दोस्त मेरे साथ हैं और अपने शुभचिंतकों से गुज़ारिश करता हूं कि चिंता ना करें और ग़ैरज़रूरी अंदाज़ा भी ना लगाएं । आपके प्यार और दुआओं के सहारे मैं जल्द ही वापसी करूंगा ।
संजय ने अपनी पोस्ट में इस बात का ज़िक्र नहीं किया कि उन्हें क्या हुआ है । संजय को पिछले हफ़्ते मुंबई के लीलावती अस्पताल में सांस की तकलीफ़ के लिए भर्ती करवाया गया था । उन्होंने 8 अगस्त को एक करके बताया था कि वो पूरी तरह से ठीक हैं । मेडिकल निरीक्षण में हैं । उनकी कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव है । संजय ने बताया था कि एक-दो दिन में वो डिस्चार्च हो जाएंगे ।
सोमवार को संजय डिस्चार्ज हो गये थे । उसके बाद ब्रेक के एलान ने संजय के फैंस और फॉलोअर्स को चिंता में डाल दिया है। वो उनके जल्द सेहमंद होने की दुआ कर रहे हैं ।
यह फ़िल्में आने वाली हैं :
संजय की फ़िल्म सड़क 2 डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होने वाली है । इस फ़िल्म में संजय का बेहद ख़ास रोल है । आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर लीड रोल्स में हैं । इसके अलावा संजय केजीएफ 2 में भी एक अहम रोल में दिखेंगे । 29 जुलाई को संजय के जन्मदिन पर फ़िल्म से उनका फ़र्स्ट लुक जारी किया गया था, जिसकी काफ़ी चर्चा रही । इन फ़िल्मों के अलावा संजय दत्त अजय देवगन की भुद – द प्राइड ऑफ़ इंडिया, पृथ्वीराज और टोरबाज़ में भी नज़र आने वाले हैं । संजय आख़िरी बार पानीपत के ज़रिए पर्दे पर नज़र आये थे, जिसमें उन्होंने अहमद शाह अब्दाली का किरदार निभाया था ।