मुंबई, 4 अप्रिल 2025, 10.10 hrs : देश के प्रसिद्ध अभिनेता मनोज कुमार का आज सुबह मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में निधन हो गया.
87 वर्षीय अभिनेता मनोज कुमार कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे. 24 जुलाई 1937 को हुआ था. देश मे ‘भारत’ के नाम से प्रसिद्ध मनोज कुमार ‘रोटी, कपड़ा और मकान’ क्रांति, पूरब और पश्चिम, उपहार, गुमनाम, हरियाली और रास्ता, दो बदन, आदमी, दस नंबरी, संयासी के अलावा बहुत सारी फिल्मों में काम किया.
उनके पुत्र कुणाल गोस्वामी और एक पुत्री हैं और पत्नी शशि गोस्वामी हैं.