ABP News Survey On Lok Sabha Election … 2024 में विपक्ष की तरफ से पीएम पद के लिए किस नाम पर बन सकती है सहमति ? सर्वे में बड़ा खुलासा…

Spread the love

नई दिल्ली, 19 सितंबर 2022, 22.15 hrs :  2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए देश में अभी से माहौल बनना शुरू हो गया है । सभी पार्टियां अपने-अपने हिसाब से रणनीति बनाने में जुट गई हैं ।  ऐसे राजनीतिक माहौल में एबीपी न्यूज आज देश का मूड दिखाने जा रहा है एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने त्वरित सर्वे किया है ।

इस सर्वे में सवाल किया गया कि 2024 में विपक्ष की तरफ से प्रधानमंत्री पद के लिए किस नाम पर सहमति बन सकती है ? इस सवाल के जवाब में चौंकाने वाली बात सामने आई है । इस सर्वे में सबसे ज्यादा वोट कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को मिले हैं । सर्वे में दूसरे नंबर पर आप संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल रहे । वहीं विपक्ष को एकजुट करने का प्रयास कर रहे बिहार के सीएम नीतीश कुमार इस सर्वे में तीसरे नंबर पर हैं ।

इस सर्वे में चौथे नंबर पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी रही हैं । उन्हें 6 प्रतिशत वोट मिले हैं । उनके बाद तेलंगाना के सीएम केसीआर हैं जिन्हें 2 प्रतिशत वोट मिले । सर्वे में 10 प्रतिशत लोगों ने अन्य को चुना और 29 प्रतिशत ने ‘किसी नाम पर सहमति नहीं’ के पक्ष में वोट किया ।

2024 में विपक्ष की तरफ से प्रधानमंत्री पद के लिए किस नाम पर सहमति बन सकती है?
1.   राहुल गांधी-              23%
2.   अरविंद केजरीवाल-   18%
3.   नीतीश कुमार-          12%
4.   ममता बनर्जी-             6%
5.   केसीआर-                  2%
6.   अन्य-                       10%
7.   किसी नाम पर नहीं-    29%

नोट: abp न्यूज के लिए ये त्वरित सर्वे C-voter ने किया है । सर्वे के नतीजे लोगों की व्यक्तिगत राय पर आधारित हैं. इससे abp न्यूज का कोई लेना-देना नहीं है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *