रायपुर, सुभाष मिश्रा । 5 नवम्बर, 2019 :
ये कहानी नहीं है ।
अपने जवान बेटे की अर्थी के सामने, गीत गाकर जिस मां ने, सबको भीतर तक झकझोर दिया, रूला दिया उस बहादुर मां पूनम को, और उसके लकवाग्रस्त पति दीपक तिवारी को, इस समय आर्थिक सहयोग की जरूरत है ।
लंबे समय से लकवा ग्रस्त दीपक तिवारी के परिवार के पास आय का कोई नियमित स्रोत नहीं है । इनका गुज़ारा अपनी संस्था “रंग छत्तीसा” को मिलने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के ज़रिये चल रहा था, जिसका संचालन इनका दिवंगत बेटा सूरज करता था, जो अब इस दुनिया में नहीं रहा ।
अपने अभिनय, गायन, वादन से पूरी दुनिया में, हबीब तनवीर के नाटकों के जरिए, विशिष्ट पहचान बनाने वाले इस परिवार पर आज भारी विपदा आन पड़ी है । आज ये परिवार अपने कमाऊ योग्य बेटे के, असामयिक निधन से आर्थिक परेशानियों से जूझ रहा है ।
कभी पूरे मंच पर अपने अभिनय से जादू बिखरने वाले हबीब साहब के नाटक का ‘चरणदास चोर’ दीपक, खामोश बैठा है, वहीं बुलंद और खनकदार आवाज़ , लाजवाब अभिनय वाली पूनम, जवान बेटे के नहीं रहने से, कुछ कहने की स्थिति में नहीं है ।
मेरे (सुभाष मिश्रा) जैसे लोगों को लगा कि केवल सोशल मीडिया पर, दु:ख और सांत्वना व्यक्त करते हुए कुछ नहीं होगा, सो मैंने इनकी मदद के लिये, बिना इनसे कहे, मदद के लिए अपील की । फ़ेसबुक पर मेरी पिछली पोस्ट पढ़कर तीन-चार लोगों ने तत्काल आर्थिक सहायता की पेशकश की । एक सज्जन ने अपना नाम उजागर नहीं करने के आग्रह के साथ 5 हजार रुपये, मेरी प्रेस के ऑफिस में जाकर जमा भी करा दिए ।
मैंने, अपने एक बैंक मैनेजर मित्र को, पूनम-दीपक के घर भेजकर उनका बैंक डिटेल मंगवाया । यह डिटेल मैं आप सभी से शेयर कर रहा हूं । यदि आप इस परिवार की आर्थिक मदद करते हैं, तो आपका यह कदम इन्हें ताकत देगा ।
घर का पता है –
पूनम दीपक तिवारी
ममता नगर वार्ड नम्बर 12
गली नम्बर 7
राजनांदगाँव छत्तीसगढ़
Bank का डिटेल इस प्रकार है :
दीपक तिवारी एवं पूनम तिवारी
दुर्ग राजनांदगांव ग्रामीण बैंक
शाखा- CRGB, राजनांदगांव
IFSC Code
SBI No. RRCHGB
A/C no. 7021914396