रायपुर, 25 अक्टूबर 2029, 18.25 hrs : देर रात रावण दहन को लेकर समिति एवं पूर्व पार्षद के बीच विवाद हो गया ।
राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित BTI ग्राउंड का है यह मामला । राजधानी में प्रशासनिक आदेश के मुताबिक बड़े स्तर पर किसी तरह का आयोजन नहीं किया जाना है ।
जिले मे, रावण दहन के लिए अधिकतम 10 फीट के पुतले की अनुमति प्रदान करते हुए सामान्य तरीके से उत्सव मनाए जाने का आदेश जारी है । यह मामला खम्हारडीह की 70 साल पुरानी समिति और पूर्व पार्षद का हैं । पुरानी समिति के पास ADM से प्राप्त अनुमति है । इधर पूर्व पार्षद राकेश धोतरे ने एक नई समिति का गठन कर लिया । रावण दहन का विवाद काफी बढ़ चुका है । दोनों पक्ष, अपना दावा मनवाने के लिए थाना में जुटे हुए थे ।
विवाद को देखते हुए ADM विनीत नंदनवार के निर्देश पर SDM ने मैदान पर पुलिस बल तैनात कर दिया । जब तक मामला शांत नहीं हो जाता, तब तक आयोजन समिति या फिर अन्य दूसरे लोग किसी तरह की व्यवस्था नहीं कर पाएंगे । ऐसे में आज की व्यवस्था को लेकर प्रशासन को ही बड़ा फैसला करना पड़ सकता है ।