रायपुर, 23 अक्टूबर 2020, 5.10 hrs : छत्तीसगढ़ पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के प्रमुख सचिव रहे अमन सिंह शुक्रवार को राजधानी पहुंच सकते हैं । अमन सिंह को ईओडब्ल्यू (EOW) ने तलब किया है ।
ईओडब्ल्यू द्वारा की गई प्राथमिक जाँच में, आय से अधिक संपत्ति अर्जित करना पाए जाने पर अमन सिंह और उनकी पत्नी यास्मिन सिंह के अपराध क्रमांक 90/2020 धारा 13.1 बी,13.2,भ्र नि अधिनियम 1988 यथा संशोधित अधिनियम 2018 एवं 120 बी भादंवि के तहत पंजीबद्य कर विवेचना में लिया गया है । इसके अलावा, शिकायत पत्र में दर्ज अन्य आरोपों की जांच जारी है ।
EOW की प्राथमिक जांच में पाया गया है कि अमन सिंह और यास्मिन सिंह के पास छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग के अलावा भोपाल, दिल्ली में अचल संपत्ति है । ईओडब्ल्यू ने नोएडा, गुरुग्राम, बेंगलुरू और विदेशों में भी इन दोनों की संपत्ति होने की बात कही है और इसकी जांच कर रही है ।