पूर्व केबिनेट मंत्री और कांग्रेस के आदिवासी नेता माधव सिंह ध्रुव का निधन… सिहावा से विधायक रहे थे…

Spread the love

रायपुर, 22 अक्टूबर 2020, 10.00 hrs : पूर्व केबिनेट मंत्री और कांग्रेस के आदिवासी नेता माधव सिंह ध्रुव का गुरूवार को निधन हो गया । दो तीन दिन पहले ही उनकी अचानक तबियत बिगड़ने पर उन्हें बुधवार को रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।

राज्यपाल अनुसुइया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्पीकर डॉ. चरणदास महंत तथा सभी मंत्री और नेताओं ने माधव सिंह ध्रुव के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ।

माधव सिंह ध्रुव की स्थिति बेहद चिंताजनक थी । उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था । इलाज के दौरान आज सुबह उनके निधन हो गया ।

माधव सिंह ध्रुव को फूड पोइजिनिंग और लो ब्लड प्रेशर की समस्या से पीड़ित थे ।  अविभाजित मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में केबिनेट मंत्री रहे थे माधव सिंह ध्रुव । वे सिहावा विधानसभा के विधायक भी रह चुके हैं ।

कांग्रेस के बड़े नेता उनकी तबीयत का हाल जानने अस्पताल पहुंचे थे । डॉक्टरों की उन्हें बचाने की भरपूर कोशिश के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका ।  आज सुबह उनका निधन हो गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *