संसदीय सचिव द्वारिका यादव ने दी ग्राम पंचायत भोथा को रंगमंच की सौगात… मरवाही उपचुनाव के भी बने प्रभारी…

Spread the love

बागबाहरा, 19 अक्टूबर 2020, 19.25 hrs : छत्तीसगढ़ के संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव के मुख्य आतिथ्य में विधायक मद से लाखों रुपये से स्वीकृत विकास कार्यो का भूमिपूजन सम्पन्न हुआ । मरवाही उपचुनाव का भी मिला प्रभार । हुए रवाना ।

इस आयोजन की अध्यक्षता पूर्व मंडी अध्यक्ष तेजन चंद्राकर, विशेष अतिथि जनपद सदस्य श्रीमती रामबाई तुला राम ठाकुर सहित क्षेत्र के सरपंचगण व उपसरपंच, पंचगण और कांग्रेसजनों के अलावा ग्रामीणजन उपस्थित थे ।

क्षेत्र में विभिन्न निर्माण कार्यो के स्वीकृति से ग्रामवासियों ने संसदीय सचिव व खल्लारी विधायक का आभार व्यक्त माना है । भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में उन्हें ग्रामवासीयों ने गांवों के विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया । इस अवसर पर उन्हें ज्ञापन भी सौंपे गए ।

भूमि पूजन के दौरान कोमाखान क्षेत्र के ग्राम भोथा में मंचीय आयोजन में अतिथियों के स्वागत अभिनंदन व उद्बोधन पश्चात जनपद सदस्य, ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि, कांग्रेसजनों व ग्रामवासियों की उपस्थिति में संसदीय सचिव व खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव ने 1 लाख 50 हजार रुपए की लागत से बनने वाले रंगमंच भवन का भूमि पूजन किया ।
उक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी गणेश शर्मा, विजय बंजारे, बड़ा खान, मनोहर पटेल, वाजिद खान, गुलजार खान, बुढ़ान सिंह ठाकुर, संतराम चंद्राकर, गोलू जैन, हरिशंकर यादव, अंजोर सिंह, गोविंद सिंह, लाला मांझी, कांति तिवारी, अशोक ठाकुर, नयन सिंह ध्रुव, रेशम पटवा, प्रेम ठाकुर, जनपद सदस्य राम बाई, तुला राम ठाकुर, गायत्री बाई पाडे, सरपंच ग्राम पंचायत भोथा, मालती ठाकुर उपसरपंच ग्राम पंचायत भोथा, हेमकुमारी हरक राम साहू, समारु ठाकुर , लाल राम ठाकुर, प्रेम सिंह ठाकुर, गोविंद सिंह ठाकुर, केसर सिंह ठाकुर, अशोक ठाकुर, मधुराम ठाकुर, विजय साहू, तिरपत ठाकुर, नाथूराम महानंद, अंजोर सिंह के साथ-साथ बड़ी संख्या में कांग्रेसी जन एवं ग्रामीण उपस्थित थे ।

संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव मरवाही विधानसभा उप चुनाव के लिए रवाना हुए । छतीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मरवाही विधानसभा उप चुनाव के लिए नेवसा सेक्टर में संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव को कमान सौपी है । उक्त दक्षिण क्षेत्र के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर एवम क्षेत्र प्रभारी अर्जुन तिवारी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *