छत्तीसगढ़ का सम्भावित विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र 27-28 अक्टूबर को… नेता प्रतिपक्ष ने कहा, अभी जानकारी नहीं…

Spread the love

रायपुर, 19 अक्टूबर 2020, 16.00 hrs :  छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र इसी माह संभावित हैं । राज्य में नई कृषि नीति को लेकर विधानसभा का यह विशेष सत्र इसी माह की 27 और 28 अक्टूबर को हो सकता हैं ।

छत्तीसगढ़ विधानसभा के इस विशेष सत्र को लेकर विधानसभा में इसकी तैयारियां शुरु किये जाने की जानकारी हैं । अधिकारिक तौर पर अभी तक इस सत्र के बारे में कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है ।

इस संदर्भ में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि ऐसा कोई समक्त का समय नहीं कि विशेष सत्र बुलाया जाए । अभी हमे विशेष सत्र की जानकारी नहीं मिली है । जानकारी मिलने पर ही इस विषय मे कुछ कह जा सकेगा ।

ज्ञात हो कि देश में नई कृषि नीति को लेकर भाजपा और विपक्ष में टकराव जारी हैं । कांग्रेस और सभी विपक्षी दल इसका विरोध कर रहें हैं । कांग्रेस शासित राज्यों में इसे लागू नहीं करने की बात की थी  । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नई कृषि नीति का विरोध करते हुये कहा था कि प्रदेश में इसे लागू नही किया जाएगा, इसके बदले प्रदेश सरकार नई नीति बनाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *