रायपुर, 17 अक्टूबर 2020, 00.10 hrs : राजधानी रायपुर में भी अब सामान्य दिनों की भांति सामान्य समयानुसार दुकान, होटल, रेस्टोरेंट का संचालन होगा । रायपुर कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन ने आज यह आदेश जारी किया है । ज्ञात हो कि इस तरह का आदेश गुरुवार को, बिलासपुर कलेक्टर डॉ. साराँश मित्तल ने बिलासपुर जिले के लिए भी जारी किया था ।
रायपुर कलेक्टर ने पूर्व में जारी अपने एक आदेश में अपने कार्यालय से जारी आदेश क्रमांक 592//अजिद/एस.डब्ल्यू/2020 रायपुर, दिनांक 28.09.2020 की कंडिका 02 और कंडिका 03 को विलोपित किया है ।
इस कंडिका में ”व्यवसायिक गतिविधियों के संचालन पर सामान्यतः कोई प्रतिबंध नहीं होगा, किन्तु कोई भी दुकान/व्यवसायिक संस्थान रात्रि 08.00 बजे के बाद संचालित नही होगें । पेट्रोल पंप एवं मेडिकल दुकाने उनके निर्धारित समय में ही खुलेगें” और रेस्टोरेंट/होटल संचालन और टेक-अवे/होम डिलिवरी की अनुमति रात्रि 10:00 बजे तक ही होगी, को भी विलोपित किया है ।
उपरोक्त आदेश एवं समय-समय पर जारी प्रतिबंध एवं दी गई छूट आदेश की अन्य शर्ते यथावत ही रहेगी ।