नई दिल्ली, 15 अक्टूबर 2020, 10.00 hrs : कद्दावर समाजवादी नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है । वे कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे हैं और दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती हैं ।
आज एक अच्छी खबर आई है कि वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद यादव का वेंटीलेटर हट गया है तथा उनकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है । उनके समर्थक शरद यादव के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं ।
बिहार के विधानसभा चुनाव में शरद यादव और लालू यादव की कमी बड़े शिद्दत से महसूस की जा रही है । लालू यादव आपराधिक मामलों में जेल में हैं और उनके रिहा होने की संभावना कम है । और शरद यादव स्वास्थ्य गत कारणों से इस चुनाव में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं ।
इस बीच, कल, बुधवार को ही शरद यादव की बेटी ने काँग्रेस प्रवेश कर लिया है और उनके चुनाव लड़ने की संभावना भी है । ये शरद यादव का बहुत ही बड़ा मास्टर स्ट्रोक माना जा सकता है बिहार चुनाव में ।
शरद यादव यदि नीतीश-भाजपा गठबंधन के खिलाफ चुनाव अभियान में उतरेंगे, तो राष्ट्रीय जनता दल के नेतृत्व में बने गठबंधन की स्थिति काफी मजबूत हो जाएगी तथा भाजपा – नीतीश गठबंधन को हराने की संभावना बढ़ जाएगी।