KBC 12 में 20 साल की कोमल टुकडिया ने 25 लाख के सवाल पर छोड़ दिया शो… भविष्य में टीवी एंकर बनना चाहती हैं …

Spread the love

मुंबई, 13 अक्टूबर 2020, 10.25 hrs : सोनी टीवी के क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ में सोमवार के एपिसोड में जोधपुर राजस्थान से 20 साल की स्टूडेंट कोमल टुकडिया हॉटसीट तक पहुंच गई ।

कोमल ने शो में लड़कियों की कम उम्र में सगाई, फिर 18 साल की उम्र में शादी करा दिए जाने के खिलाफ आवाज उठाया है ।

शो के होस्ट अमिताभ बच्चन उनकी बातों से प्रभावित होकर भावुक नजर आए । शो में कोमल ने ज्ञान से 12 लाख 50 हजार जीता है । सभी लाइफ लाइन खत्म होने और 25 लाख का सही उत्तर नहीं पता होने की वजह से उन्होंने शो को क्विट कर दिया ।

कल सोमवार को KBC के प्रोग्राम में 25 लाख के लिए अमिताभ बच्चन ने सवाल पूछा – 1990 के कारगिल युद्ध के दौरान, भारतीय नौसेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन का कोडनेम क्या था ?

A- ऑपरेशन तलवार
B- ऑपरेशन कटार
C- ऑपरेशन कृपाण
D- ऑपरेशन ढाल

यहां आकर कोमल अटक गईं ।  उन्होंने बिग बी से कहा कि मैं क्लियर हूं और इस स्टेज पर आकर मैं खेल को क्विट करना चाहूंगी, रिस्क नहीं लूंगी ।  इस सवाल का सही जवाब  ‘ऑपरेशन तलवार’ था ।

शो की शुरुआत में कोमल ने भावुक होते हुए बताया कि 13 साल की उम्र में उनकी सगाई हो गई थी । 18 के बाद शादी होनी तय हुई थी, लेकिन नहीं हुई । आज वह 20 साल की हैं । उसने आँखों में आँसू भर कर कहा कि 13 साल की उम्र की जब लड़की होती है तो सोसाइटी के प्रेशर में पैरेंट्स जुबानी शादी तय कर देते हैं । यह इसलिए, क्योंकि वह सोचते हैं कि 25 साल की उम्र में हम लड़कियों को कोई लड़का नहीं मिलेगा । इसलिए 18 की उम्र में शादी हो जाती है, जिस उम्र में लड़कियां सारी चीजें संभाल नहीं पाती हैं ।

कोमल ने भावुक होकर कहा कि लड़कियां नए परिवार से नहीं जुड़ पाती हैं । एकदम से इतनी जिम्मेदारियां आ जाती हैं, नहीं फेस कर पाती लड़कियां । न चाहते हुए वे ऐसे कदम उठाने पर मजबूर हो जाती हैं जो कोई नहीं उठाता । कई लड़कियां सुसाइड तक कर लेती हैं ।

कोमल पिछले काफी सालों से अपनी परिवार के साथ गुजरात में रह रही हैं । उन्हें गरबा करना बेहद पसंद और वो भविष्य में टीवी एंकर बनना चाहती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *