मरवाही, 12 अक्टूबर 2020, 19.00 hrs : मरवाही चुनाव में “दो दल-दो डॉक्टर…” अब इंतज़ार है परम्परागत जोगी बैगा का ! डॉ. गम्भीर पर गम्भीर हुई बीजेपी तो काँग्रेस को डॉ. कृष्ण की बाँसुरी का भरोसा । सबकी नज़र बनी हुई है कि जोगी काँग्रेस के घर का जोगड़ा कौन होगा ?
मज़े की बात यह है कि बीजेपी के डॉक्टर मरवाही के ही हैं पर उनका हॉस्पिटल रायपुर में चलता है । वहीं काँग्रेस के डॉक्टर बलौदाबाजार के हैं लेकिन उनकी क्लीनिक मरवाही में है । देखने वाला होगा कि मरवाही के मतदाता इन दोनों डॉक्टरों में से किसी एक को चुनते हैं या जोगी के जोगड़े पर दाँव लगते हैं ?
अब मरवाही उपचुनाव में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है 16 अक्टूबर । इस तिथि के पहले यदि जोगी की जाति के मामले पर कोई निर्णय आता है तो अमित या ऋचा में से कोई एक चुनाव लड़ेगा वर्ना तीसरा नाम अभी भी जोगी की झोली में बंद है जिसका सस्पेंस 16 तारीख़ को ही खुल सकता है ।
वैसे, अमित जोगी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी है ।