राजनांदगांव, 12 अक्टूबर 2020, 12.00 hrs : राजनांदगांव में युवक के अपहरण के मामले मे अहम खबर मिली है । कारोबारी के बेटे गुरप्रीत को अपहरणकर्ता, नागपुर छोड़कर भाग गए ।
नागपुर से दुर्ग वापस आने के लिए गुरप्रताप, नागपुर बस स्टैंड पहुंचकर बस पर बैठ रहा था कि पुलिस ने तत्परता दिखते हुए उसे सुरक्षित, अपने कब्जे में ले लिया । अब गुरप्रीत को वापस राजनांदगांव उसके घर लाया जा रहा है ।
मामले के अनुसार, नेशनल हाईवे में सोमनी थाना क्षेत्र के ढाबा संचालक के नाबालिग पुत्र गुरप्रीत का अपहरण कर लिया गया था । आरोपियों ने फोन कर उसके परिजनों से 50 लाख रुपए फिरौती की मांग की थी । अपहरणकर्ताओं ने बच्चे की मां को ‘भाभीजी’ सम्बोधित करते हुए फोन किया । किडनैपर ने फोन पर कहा कि भैया (बच्चे के पिता) का फोन नहीं लग रहा है, इसलिए आपको कॉल किया भाभी जी, 50 लाख रुपए का बंदोबस्त करें और बच्चे को ले जाएं ।