रायपुर, 1 अक्टुबर 2020, 19.30 hrs : उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुइ रेप की घटना और पुलिस द्वारा पीड़िता के देर रात किये गए दाहसंस्कार के विरोध में शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने कैंडल मार्च निकाला ।
कैंडल मार्च का नेतृत्व छत्तीसगढ़ काँगेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम औए शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे के नेतृत्व में निकाला गया ।
आज शाम 6.30 बजे के लगभग, काँग्रेस कार्यकर्ता घड़ी चौक से, हाथों में कैंडल लेकर टाउन हाॅल पहुंचकर वहां स्थित महात्मा गांधी की मुर्ती के सामने कैंडल जलाया, साथ ही मृत आतमा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया ।
प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने इस अवसर पर कहा कि जिस प्रकार उस लडकी के शव को अमानवीय तरीके से, हिन्दु रीति रिवाज के बिना ही अंतिम संस्कार किया गया, यह घोर निंदनीय है, यह कृत्य योगी सरकार के हिन्दुत्व चेहरे को बेनकाब करता है ।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे ने इस घटना की निंदा की और पीड़ित परिवार को जल्द न्याय देने की मांग की है ।
कैंडल मार्च में महापौर एजाज ढेबर, शकुन डहरिया, पंकज शर्मा, उधोराम वर्मा, पंकज मिश्रा, आशा चैहान, सारिक रईस खान, शन्नी अग्रवाल, सद्दाम सोलंकी, विकास बजाज, मेहमुद अली, दिलीप चैहान, ब्लाक अध्यक्ष प्रशांत ठेंगडी, नवीन चंद्राकर, दाउलाल साहु, कामरान अंसारी, देव कुमार साहु, जीश्रीनिवास, शब्बीर खान, सोमेन चटर्जी,पार्षद उत्तम साहु, मणीराम साहु, आकाश दीप शर्मा, सुनिल भुवाल, माधव साहु, सुन्दर जोगी, ममता राय, गंगा बाई यादव, सायरा खान, कल्पना सागर, अविनय दुबे, मुन्ना मिश्रा, कमल धृतलहरे, कमलेश नत्थानी, राजु नायक, किमत दीप, राकेश नंगाडे, दिवाकर साहु, पंकज सिंह, विष्णु साहु, बाबा मशीह, नवीन केशरवानी, ईकलाक कुरैशी, भीम यादव, अभिजित त्रिपाठी, सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे ।