आरटीआई आंदोलनकारी कुणाल शुक्ला की शिकायत पर बालाजी नर्सिंग होम पर कार्यवाही की तैयारी : जेल में कैद अमित जोगी को हॉस्पिटल में क्यों रखा, क्या बीमारी है, रखा अंधेरे में
रायपुर के श्रीबालाजी नर्सिंग होम पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है । नर्सिंग होम ने जेल में कैद अमित जोगी के इलाज की ना तो मेडिकल बुलेटिन जारी की और ना ही बताया कि उसे क्या बीमारी है ।
फर्जी जाति प्रमाणपत्र पेश करने के मामले में जेल में कैद, छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस अध्यक्षऔर सज़ायाफ्ता अमित जोगी को इलाज के लिए बालाजी नर्सिंग हॉस्पिटल ने अपने यहाँ, फर्जी तरीके से रखने का आरोप लगा है ।
कुणाल शुक्ला की शिकायत पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने अमित जोगी को हॉस्पिटल से वापस जेल शिफ्ट करने का आदेश दिया है।
बता दें कि हॉस्पिटल प्रबंधन ने अमित जोगी को न्यूरो की बीमारी बताते हुए एडमिट तो कर लिया, लेकिन अमित जोगी का क्या इलाज हो रहा है और प्रोग्रेस क्या है इस पर मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं की । अस्पताल प्रबंधन, सरकार का भरोसा तोड़कर नकली मरीज का साथ दे रहा है ।
शिकायतकर्ता कुणाल शुक्ला ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से मुलाकात कर उनका आभार व्यक्त किया औऱ त्वरित कार्यवाही के लिए धन्यवाद दिया । कुणाल ने गृह मंत्री से यह मांग भी की है कि बालाजी जैसे अन्य निजी अस्पतालों पर भी कार्यवाही होना चाहिये जो बिना मेडिकल बुलेटिन जारी किए जेल में कैद नकली मरीज़ को सिर्फ राजसी आराम और ठाठबाट के लिए अस्पताल में रखते हैं । गृहमंत्री ने उन्हें इस मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है ।