रायपुर, 27 सितंबर 2020, 18.05 hrs : छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण एक लाख के पार हो चुका है । पिच 8/10 दिनों से छत्तीसगढ़ के अधिकतर ज़िलों में लॉक डाउन लागू हैं । कहीं 28, 30 सितंबर तो कही 2 अक्टूबर तक लॉक डाउन लागू हैं ।
वहीं कोरोना का हमला अभी भी लगातार जारी है । इस स्तिथि को देखते हुए अब कयास लगाये जा रहे हैं कि लॉक डाउन की अवधि आगे बढ़ाई जा सकती है । छ. ग. के कृषि मंत्री रवींद्र चौबे ने एक बयान दिया है कि कल, 28 सितंबर को इस सम्बंध में सभी से चर्चा कर निर्णय लिया जायेगा ।
पर संभावना यही है कि अब लॉक डाउन, अनलॉक होगा । लॉक डाउन इस महामारी से बचाने का उपाय नहीं हो सकता । इससे बचना है तो हमे ख़ुद बचाव के तमाम उपाय मानने होंगे । वरना … ख़ुद तो डूबेंगे सनम, तुमको भी ले डूबेंगे । अब हमें कोरोना वायरस के साथ कम से कम एक/दो साल तो जिन ही होगा । फिर आदत पड़ जाएगी …