रायपुर, 21 सितंबर 2020, 10.15 hrs : आज छत्तीसगढ़ में मिले 1,998 संक्रमित मरीज़ । अब तक कुल 88,181 पॉज़िटिव मरीज़ मिले हैं ।
आज सबसे हैरान करने वाला आंकड़ा रायपुर का रहा जहां 479 संक्रमित मरीज़ मिले । यह आंकड़ा मरीज़ो की कमी है या स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल का असर है ?
अबतक स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज हुए 38,580 मरीज़ो में आज डिस्चार्ज हुए 1,239 मरीज़ । कुल ऐक्टिव मरीज़ो की सँख्या है 37,927 ।
आज क्षेत्रवार मिले संक्रमित मरीज़ो का आंकड़ा :
रायपुर में 479, दुर्ग 247, बलौदाबाजार में 157, बस्तर में 109, राजनांदगांव में 104, जांजगीर-चंपा में 92, बिलासपुर में 84, धमतरी और रायगढ़ में 78-78, बालोद में 72, सूरजपुर में 65, कांकेर में 57, नारायणपुर में 55, सरगुजा में 48, महासमुंद और बीजापुर में46-46, कबीरधाम में 44, कोंडागांव में 32, बेमेतरा से 17, जशपुर से 16, कोरबा और बलरामपुर से 15-15, कोरिया से 14, गरियाबंद से 13, दंतेवाड़ा से 12, मुंगेली से 01 और अन्य राज्य से 02 मरीज़ मिले हैं ।
कल से प्रदेश के बड़े हिस्सों में लॉक डाउन लागू हो रहा है । उम्मीद है कि संक्रमण का ये आंकड़ा और कम होगा ।