रायपुर, 21 सितंबर 2020, 16.05 hrs : छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से विभिन्न जिलों के कलेक्टरों ने अपने अपने क्षेत्रों में लॉक डाउन की घोषणा की थी ।
प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते, अब इन और जिलों के कलेक्टरों ने भी लॉक डाउन का ऐलान कर दिया है । इन जिलों में लॉक डाउन के मिलाकर प्रदेश के लगभग आधे से ज़्यादा जिलों में लॉक डाउन रहेगा ।
1. रायपुर : 21 सितंबर रात 9 बजे से 28 सितंबर तक
2. बेमेतरा : 13 सितंबर से 20 सितंबर तक लॉकडाउन
3. मुंगेली : 17 सितंबर से 23 सितंबर तक लॉकडाउन
4. दुर्ग : 20 सितंबर से 30 सितंबर तक लॉकडाउन
5. धमतरी : 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक लॉकडाउन
6. बालोद : 22 सितंबर से 30 सितंबर तक लॉकडाउन
7. कवर्धा : 14 सितंबर से आगामी आदेश तक…
8. कोरबा : 23 सितंबर से 2 अक्टूबर तक
9. बलौदाबाजार : 22 सितंबर से 29 सितंबर तक
10. अम्बिकापुर : 21 सितंबर से 28 सितंबर तक
11. सीतापुर : 21 सितंबर से 28 सितंबर तक
12 . सूरजपुर : 22 सितंबर से 30 सितंबर तक
12. बिलासपुर : 22 सितंबर से 28 सितंबर तक
13. रायगढ़ : 24 सितंबर से 30 सितंबर तक
14. जशपुर : 22 सितंबर से 29 सितंबर तक
प्रदेश में कोरोना के चेन को तोड़ने के लिये कुछ अन्य जिलों में लॉक डाउन लागू हो सकता है ।