रायपुर, 7 अगस्त 2020, 21.15 hrs : देश मे कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 20 लाख हुआ पार वहीं छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ आज फिर बढ़ा । अब तक 11 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं । आज 298 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है ।
अब तक प्रदेश में कुल 11,328 संक्रमित मरीज़ मिले है जिसमें 8,309 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके है । 84 की मृत्यु हो चुकी है । प्रदेश में कुल एक्टिव मरीज 2935 हैं । आज 221 मरीज डिस्चार्ज हुए है ।
क्षेत्रवार आज मिले कोरोना मरीज़ों की सँख्या :
रायपुर में 118, दुर्ग में 30, बिलासपुर में 28, कांकेर में 26, रायगढ़ में 17, राजनांदगांव में 16, बलौदाबाजार और नारायणपुर में 9-9, महासमुंद में 6, सूरजपुर, जशपुर और सुकमा में 5-5, जांजगीर-चांपा और बस्तर में 4-4, कोरिया व गरियाबंद में 3-3, बालोद, बेमेतरा और दंतेवाड़ा में 2-2, कोरबा, मुंगेली, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही व सरगुजा में 1-1 मरीज़ मिले हैं ।
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 11328 संक्रमित मिले है,जिसमें 8309 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।84 की मृत्यु हो चुकी है । शेष 2935 मरीजों का उपचार जारी है।
देर रात तक कोरोना संक्रमित मरीज़ों का नये आंकड़े के साथ आएगा मेडिकल बुलेटिन ।
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक मिले कोरोना पॉजिटिव :
आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीव आई है । एम्स में हुए भर्ती ।