रायपुर, 06 अगस्त 2020 11.05 hrs : 22 मार्च से लगे लॉक डाउन से परेशान लोगों को कल 7 अगस्त से मिलेगी बड़ी राहत । कुछ रियायतों के साथ खुलेगा बाज़ार । छूट पर जिला कलेक्टर करेंगे फैसला ।
एक बार फ़िर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लॉक डाउन खोलने का फैसला जिला कलेक्टरों पर छोड़ा है । मुख्यमंत्री खुद लॉक डाउन आगे बढ़ाने के मूड में नहीं दिख रहे हैं और चाहते हैं कि व्यापारियों और व्यवसायियों से चर्चा कर कोई निर्णय लिया जाए ।
माना जा रहा है कि संक्रमण से बचाव के सभी उपायों का कड़ाई से पालन करते हुए शाम 6 या 7 बजे तक ही दुकानें खुल सकती हैं । सिनेमा, होटल, रेस्टोरेंट, जिम भी बचाव के उपायों का पालन करते हुए खुल सकते हैं । वहीं स्कूल-कॉलेज बन्द रहेंगे ।
स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त को भी कोरोना संक्रमण के चले सिर्फ़ राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ध्वजारोहण करेंगे । अन्य स्थानों के लिए कुछ समय बाद तय किया जाएगा । केवल जिला स्तर पर होंगे कार्यक्रम ।
इस अवसर पर कोरोना वॉरियर्स का सम्मानित किया जायेगा । स्कूली बच्चे मुख्य कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी नहीं होंगे । पूरा कार्यक्रम लगभग 45 मिनटों में ही सिमट जायेगा ।
लॉक डाउन के संदर्भ में राज्य प्रशासन ने निर्णय लिया है कि अब सरकारी कार्यालयों में सिर्फ एक तिहाई कमर्चारी ही कार्य करेंगे बाकी कर्मकारी वर्क फ्रॉम होम, ऑन लाइन रहेंगे ।