रायपुर, 27 जुलाई 2020, 23.00 hrs : देश मे राखी और ईद के त्यौहारों के चलते लॉक डाउन पर लिया जा रहा है बड़ा फैसला । पहले दुर्ग और अब रायपुर में भी खुलेंगी दो दिन दुकानें ।
आज दोपहर मुख्यमंत्री निवास पर हुई बैठक में लॉक डाउन को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए तय किया गया था कि 6 अगस्त तक लॉक डाउन जारी रहेगा ।
लॉक डाउन में किराना दुकानें बंद रहेंगी । किंतु बाद में आदेश में संशोधन करते हुए तय किया गया है कि रायपुर में त्योहार के लिए 2 दिन की आंशिक छूट रहेेगी ।
29 और 30 जुलाई को सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे तक किराना दुकानो के जरिये त्योहारों की सामग्री बेची जा सकेगी ।
दुर्ग के बाद अब रायपुर में भी ये आंशिक छूट 2 दिनों के लिए रहेगी ।