छ. ग. कोरोना नोडल अफसर डॉ. सुभाष पाण्डेय मिले पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग में हडक़ंप

Spread the love

रायपुर, 26 जुलाई 2020, 12.40 hrs : छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक डॉ. सुभाष पाण्डेय कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं । जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हडक़ंप मच गया है । डॉ. पाण्डे के परिवार के सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है ।

डॉ. पाण्डेय कोरोना के खिलाफ सरकारी अभियान का प्रमुख हिस्सा रहे हैं साथ ही वे नोडल अधिकारी भी हैं । प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों से स्वास्थ्य विभाग पर दबाव है । डॉ. सुभाष पाण्डेय ने सतर्कता बरतते हुए कोरोना जांच कराई तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ।

उनकी डॉक्टर पत्नी और पुत्र का भी कोरोना टेस्ट हुआ है, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है । अब डॉ. पाण्डेय होम आइसोलेशन पर हैं । रायपुर और दुर्ग में कोरोना पीडि़त डॉक्टरों को सामान्य लक्षण रहने पर होम आइसोलेशन के निर्देश दिए हैं । बताया गया कि डॉ. पाण्डेय स्वास्थ्य विभाग की कोरोना को लेकर जरूरी सभी बैठकों में थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *