महासमुंद, 23 जुलाई 2020, 11.00 hrs : कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष आलोक चंद्राकर विधानसभा के ग्राम जंगलबेड़ा पहुंचे थे ।
बुजुर्ग महिला ने झुकी कमर में खोंची आंचल से पचास रुपए निकाले : पूर्व जिलाध्यक्ष आलोक चंद्राकर से गांव की 70 साल उम्र की लता दादी मिली । उन्होंने अपनी झुकी हुई कमर में खोंची हुई आंचल की गठरी में से पचास रुपए निकाल कर उन्हें देते हुए कहा – “एला भूपेश बाबू ल दे देबे आलोक बेटा। हरेली के दिन सियान मन ह लइकन मन ल चना खाय बर । आज हरेली हरे अउ तिहार के दिन सियान मन ह लइकन मन ल चना खाय बर पइसा देथे, त महूं देवथंव । भूपेश बाबू ल बता देबे के गोबर ल बिसा के बने काम करे हे ।”
बुजुर्ग महिला लता दादी में आगे कहा, ‘खातू माटी के मारे खेत मन पथरा गेहे । अब पहिली बरोबर घुरवा के खातू कस खेत मं खातू जाही ।”
मुख्यमंत्री बघेल ने क्या कहा :
बुजुर्ग महिला से आशीर्वाद लेकर आलोक ने रुपए ले लिए और तत्काल मुख्यमंत्री से मोबाइल पर बुजुर्ग महिला की बात कराई । मुख्यमंत्री ने कहा – “पा लागथंव दाई, गांव डहर सब बने-बने हे ?” इस तरह बुजुर्ग महिला से आशीर्वाद लेकर 50 रुपए भेंट में पाकर मुख्यमंत्री भी खुश हुए और चना खाने का वादा भी किया ।