सारागांव की पुष्प वाटिका में वन महोत्सव का आयोजन,
जांजगीर-चांपा, 22 जुलाई 2020, 22.25 hrs : छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने आज नगर पंचायत सारागांव के स्व. बिसाहू दास महंत स्मृति स्थल पुष्प वाटिका में अशोक का पौधा कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया ।
डॉ महंत ने वन विभाग द्वारा आयोजित वन महोत्सव में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम प्राण वायु के रूप में जीवन भर सांस लेकर प्रकृति से ऑक्सीजन लेते हैं ।
डॉ. महंत ने कहा कि प्रकृति के संतुलन के लिए वृक्षारोपण और उनका संरक्षण कर हम प्रकृति को आॅक्सीजन लौटाने में अपना योगदान दे सकते हैं । उन्होंने कहा कि वृक्षरोपण धार्मिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण हैं । जीवनदायिनी ऑक्सीजन हमें हरे-भरे पौधों से मिलती है । विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि केवल पेड़ पौधे लगाकर हमारी जिम्मेदारी पूरी नहीं होती । पौधे लगाने के बाद इसकी देखरेख करना हमारी और भी अधिक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है ।
उन्होने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य का 44 प्रतिशत भू-भाग वनाच्छादित है । उनकी तुलना में जांजगीर-चांपा जिले में मात्र 7 प्रतिशत वन क्षेत्र है । इसको बढ़ाने के लिए हम सबको मिलकर सतत प्रयास करना होगा । वृक्षारोपण के माध्यम से फलदार, औषधि गुण वाले पौधे, छायादार वृक्षों को लगाने से प्रर्यावरण संतुलित होगा और भविष्य में यह आजीविका के स्रोत भी बनेंगे । उन्होंने अर्जुन वृक्ष की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस वृक्ष से कोसा उत्पादन की वृद्धि होगी । उन्होंने कहा कि अर्जुन वृक्ष के पत्ते, छाल में भी औषधीय गुणों से भरपूर होते है । इस वर्ष राज्य में औषधीय गुणों वाले मुनगा सहित अन्य पौधें भी प्रथमिकता के साथ रोपे जा रहे हैं ।
जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में अब तक सात लाख पौधों का रोपण
इस अवसर पर जैजैपुर विधायक श्री केशव चंद्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिता चंद्रा, उपाध्यक्ष श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, सदस्य श्री राजकुमार साहू, सारागांव नगर पंचायत की अध्यक्ष श्री राम किशोर सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर, वन मंडल अधिकारी श्रीमती प्रेमलता यादव, श्री सूरज महंत, पूर्व विधायक श्री मोतीलाल देवांगन, श्री मनहरण राठौर, श्री गुलजार सिंह सहित त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय के जन प्रतिनिधि उपस्थित थे ।