आज यूगांडा पहुँच कर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने गांधी प्रतिमान को श्रद्धा सुमन अर्पित की ! इस अवसर पर उनके साथ कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, पुत्र सूरज महंत के अलावा अन्य लोग भी शामिल थे ।
इसके अलावा डर. महंत ने, विश्व की सबसे लम्बी नदी नील के उद्गम स्थान तक यात्रा भी को । ज्ञात हो कि इस नदी में महात्मा गांधी जी के भस्म को भी बहाया गया था ।
डॉ. महंत को युगांडा मे आयोजित 64 वें राष्ट्रकुल संसदीय सम्मेलन में आमंत्रित किया गाया था । युगांडा के कम्फाल मे 27 सितम्बर, 2019 को “संसदीय/विधान मण्डलों की भूमिका एवं उनकी संवैधानिक शक्तियों का विभाजन जनता के प्रति जवाबदेही एवं पारदर्शिता” तथा 28 सितम्बर 2019 को “विधि निमार्णोपरांत समीक्षा-संसद/ विधान मंडलों के परीक्षणात्मक कार्य तथा विभिन्न राजनैतिक व्यवस्थाओं के अंतर्गत उनका प्रतिनिधित्व” विषयों पर आयोजित है ।
डॉ. महंत अपनी विदेश यात्रा समाप्त कर 29 अक्टूबर को रायपुर पहुँचेंगे ।