रायपुर, 25 जून 2020, 22.05 hrs : लम्बे लॉक डाउन के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने दी है बड़ी छूट । सरकार ने आज आदेशा जारी कर कहा कि कल से प्रदेश में रेस्टोरेंट, शापिंग मॉल और क्लबों को भी खोलने की इजाजत है।
राज्य सरकार के गृह विभाग ने सभी सचिवों, कमिश्नरों, कलेक्टरों को पत्र भी जारी कर दिया है । कल से सभी शापिंग माल, रेस्टोरेंट और होटल के साथ-साथ क्लब भी खुलेंगे ।
छत्तीसगढ़ में अब मॉल, होटल और रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति है । किंतु यह छूट अभी बार और जिम अभी नहीं खुलेंगे । आदेश के साथ ही नियमों के पालन हेतु भी दिशा निर्देश जारी किये गए हैं । छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने यह आदेश जारी किया ।
बस संचालन की अनुमति भी मिली : इसके अलावा बस संचालकों के लिए भी राहत की खबर है । अब प्रदेश की सड़कों पर बसें भी दौड़ने लगेंगी । सामान्य प्रशासन विभाग में आदेश जारी कर दिया है । बस प्रदेश के भीतर ही चलेंगी । र्देशों का पालन भी करना होगा । किंतु जानकारी मिली है कि बस संचालक अभी बस चलाने के मूड में नहीं हैं । यातायात महासंघ ने कुछ मांग रखी है ।
अब लोग अपने स्वास्थ्य की चिंता और अधिक सतर्कता के साथ करने सक्षम हैं । सावधानी ही सबसे बड़ा उपचार है कोरोना संक्रमण से बचने के लिए ।