रायपुर, 23 जून 2020, 14.05 hrs : शासन की “स्कूल विरोधी नीतियों” के चलते, विश्व वेदांता स्कूल, (Vishva Vedanta School), कुम्हारी ने अपने स्कूल को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है सूत्र बता रहे हैं कि इस तरह अन्य स्कूल भी बंद करने का फैसला ले रहे हैं ।
ज्ञात हो कि कोरोना महामारी के चलते सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद करने के आदेश के साथ साथ बच्चों से फीस ना लेने और शिक्षकों के साथ अन्य स्टाफ को भी सैलरी देने का आदेश केंद्र सरकार ने जारी किया है ।
सरकार के इसी आदेश के चलते कुम्हारी स्थिति “विश्व वेदांता स्कूल” ने अब स्कूल चलाने में असमर्थता जाहिर करते हुए, स्कूल को बंद करने का तय करने का आदेश सभी पलकों को जारी किया है ।
इस आदेश के कारण बड़े-छोटे सभी स्कूलों की आर्थिक स्थिति चिंतनीय हो चली है । इन स्कूलों में अधिकांश पालक बच्चों की फीस समय पर नहीं देते या फिर एकमुश्त फाइनल परीक्षा के पहले मार्च-अप्रैल में ही देते हैं । पर स्कूलों के मासिक खर्चे तो सतत लगे ही रहते हैं । फिर अगले, नये सत्र को आरंभ करने के शैक्षणिक खर्चे अलग से जनवरी-फरवरी से ही शुरू हो जाते हैं । ऐसे में छोटे स्कूलों को तो छोड़ ही दीजिये, बड़े स्कूल्स पर भी आर्थिक संकट बना रहता है ।
उस पर सरकार की अदूरदर्शी नीतियों ने इन स्कूलों पर कहर बरपा कर दिया है । एक ओर सरकार कहती है कि हर बच्चे को शिक्षा मिले, दूसरी ओर शिक्षा विभाग की ऐसी नीति से कितने स्कूल उबर पाएंगे । क्या यह बच्चों को शिक्षा के अधिकार से वंचित करना नही होगा ।