नई दिल्ली, 20 जून 2020, 19.00 hrs : चीन के गल्वन घाटी पर दावे के भारत के विदेश मंत्रालय ने कड़े से विरोध किया है । कहा गल्वन घाटी हमारा हिस्सा ।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि गल्वन घाटी भारत का हिस्सा है, चीन बढ़ा-चढ़ा कर दावा कर रहा है । भारतीय सैनिकों को LAC की पूरी जानकारी है । चीन ने वहाँ कोई निर्माण किया तो सेना को यथोचित कार्यवाही की छूट है ।
ज्ञात हो कि शहीद हुए देश के 20 जवानों पर काँग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस मामले को लेकर लगातार सरकार पर हमला बोल रहे हैं और लगातार सवाल उठा रहे हैं । आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में होने वाली सर्वदलीय बैठक से पहले राहुल ने एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा है।