ग्राम पंचायत सेलर में सुपोषण माह के अंतर्गत सुपोषण चौपाल एवं पोषण मेला का आयोजन हुआ ।
महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना सरकंडा सेक्टर टेकर के अंतर्गत ग्राम पंचायत सेलर में सुपोषण मेला एवं सुपोषण चौपाल का आयोजन किया गया।
शासन के द्वारा बच्चों के कुपोषण को दूर करने के लिए माह सितंबर 2019 को सुपोषण माह के रूप में मनाने का निर्णय लेते हुए प्रत्येक आंगनबाड़ी में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रतिदिन विविध प्रकार के सुपोषण संबंधी गतिविधियां आयोजित की जा रही है, इसी तारतम्य में दिनांक 21/09/2019 को ग्राम पंचायत सेलर में सुपोषण चौपाल एवं सुपोषण मेला का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सेलर के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के द्वारा गर्भवती माताओं के गोद भराई, 6 माह के बच्चों का अन्नप्राशन, सुपोषण एवं खानपान पर चर्चा, खेलकूद एवं विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सेक्टर के पर्यवेक्षक श्रीमती पिंकी पांडेय के द्वारा विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे महतारी जतन योजना, मातृ वंदना योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, नोनी सुरक्षा योजना, आदि की चर्चा करते हुए गर्भवती महिलाओं, शिशुवती महिलाओं, 6 माह से 3 वर्ष के बच्चों, किशोरी बालिकाओं एवं अन्य हितग्राहियों के संबंध में खानपान व पोषण की चर्चा तथा सावधानियों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई, साथ ही कार्यकर्ता श्रीमती सरिता कश्यप, श्रीमती चंद्रकांति साहू के द्वारा भी उक्त विषयों पर विभाग से संबंधी एवं पोषण आहार के संबंध में जानकारी दी गई ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत सेलर के सरपंच प्रतिनिधि श्री सुरेश भार्गव, उपसरपंच श्री धनंजय, विशिष्ट अतिथि द्वय श्री भालचंद्र साहू (नेचर केयर संस्था के संचालक) श्री दिलीप शर्मा एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे
कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम पंचायत सेलर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थे ।
Very Appreciable work done, This needs to be continued in our state with sincere efforts