आज छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का सबसे बड़ा आक्रमण, हुए सैकड़ा पार । देखिये कहाँ सबसे ज़्यादा और कितने मिले मरीज़

Spread the love

रायपुर, 05 जून 2020, 21.00 hrs : छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण आज अपने चरम पर है । अब तक प्रदेश में सबसे ज़्यादा, 107 नये कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं ।

अब प्रदेश में कुल संक्रमित मरीज़ों की सँख्या हुई 880 । वहीं 231 मरीज़ स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज हो चुके हैं ।

देखिए कहाँ मिले कितने कोरोना संक्रमित मरीज़ :

कोरबा – 40
बलौदा बाज़ार – 16
बिलासपुर – 14
रायगढ़ – 13
राजनांदगांव – 6
दुर्ग – 1 जवान सहित 6
रायपुर – 4
बालोद – 4
कवर्धा – 2
कोरिया और बलरामपुर – 1-1

सम्भवना है कि देर रात तक कुछ और नए मरीज़ों की जानकारी मिल सकती है ।

आज छत्तीसगढ़ कोरोना संक्रमण को लेकर बहुत ही खतरनाक स्थिति में है । सरकार तो पूरी कोशिश कर रही है इसे सम्हालने की पर, हमे ख़ुद ज़िम्मेदारी समझते हुए बहुत सावधानी बरतनी होगी । बाकी आप ख़ुद समझदार हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *