नई दिल्ली, 31 मई 2020, 17.25 hrs : गृह मंत्रालय ने शनिवार को लॉकडाउन (Lockdown) को कंटेनमेंट ज़ोन तक सीमित करके अवधि को 30 जून तक के लिए बढ़ाया है । हालांकि, इस दौरान लॉकडाउन को धीरे-धीरे हटाया जाएगा ।
लॉकडाउन को लेकर प्रशांत किशोर ने साधा निशाना
सरकार ने लॉकडाउन को 30 जून तक के लिए बढ़ाया
इस चरण में आर्थिक गतिविधियों को खोलने पर होगा जोर
कोरोनावायरस महामारी पर नियंत्रण के लिए देशभर में लगाए गए लॉकडाउन को लेकर प्रशांत किशोर ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है । साथ ही उन्होंने देश की आर्थिक गतिविधियों में तेजी लाने के लिए चरणबद्ध तरह से रियायत देने (Unlock1) के फैसले पर भी सवाल उठाए हैं ।
प्रशांत किशोर ने रविवार को अपने ट्वीट में लिखा – “एक असफल लॉकडाउन और लगातार की गई रणनीतिक गलतियों ने एक सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या को पूर्ण रूप से मानवीय संकट बना दिया है । इस कार्य प्रणाली में वैज्ञानिक साक्ष्य और आंकड़ों पर आधारित सुधार के बजाय, अब Unlock1 कर, हम खुद को एक बड़ी तबाही की ओर धकेल रहे हैं ।
गृह मंत्रालय ने शनिवार को लॉकडाउन : Lockdown को कंटेनमेंट ज़ोन तक सीमित करके अवधि को 30 जून तक के लिए बढ़ाया है । हालांकि, इस दौरान लॉकडाउन को धीरे-धीरे हटाया जाएगा । लॉकडाउन 5.0 में कंटेनमेंट ज़ोन को छोड़कर अन्य क्षेत्रों को चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा । Unlock1 पहला चरण आठ जून से लागू होगा । इसके तहत, 8 जून से मॉल, रेस्टोरेंट और धार्मिक स्थल खुल सकेंगे ।