“सागौन बंगले” की हरियाली को लगा ग्रहण । सुबह 10.35 को दी अपने ‘अजीत’ को विदाई । आज है अंतिम संस्कार

Spread the love

रायपुर, 30 मई 2020, 10.40 hrs : ‘अजीत’ ने हारी ज़िंदगी की जंग । 9 मई से, अजीत जोगी ज़िंदगी से भारी जंग लड़ते रहे थे । हर बार की तरह इसबार भी सब मान रहे थे कि इस जंग में भी ‘अजीत’, जीत जाएंगे । पर ईश्वर की इच्छा के आगे कौन जीत सकता है ।

कहते हैं कि अच्छे लोगों को ईश्वर अपने पास बुला लेते हैं और उन्होंने धरती के एक हीरे को अपने पास बुला लिया । एक अनमोल हीरा जिसे खो कर आज छत्तीसगढ़ ग़रीब हो गया ।

रायपुर से आरंभ, अजीत जोगी की अंतिम यात्रा आज शाम लगभग 5 बजे जोगीसार, गौरेला पहुँचेगी जहाँ पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा । रायपुर में उनके सागौन बंगले निवास पर हजारों लोगों ने उन्हें दी अंतिम विदाई ।

गौरेला की मिट्टी से निकले हीरे, अजीत जोगी जीवन की सारी उचाईयों पर पहुँचने के बाद आज, उसी गौरेला की मिट्टी में मिल जायेंगे । ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *