कबीरधाम पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता । काफी मात्रा मे विस्फोटक सामग्री बरामद
21 सितंबर को प्राप्त सूचना के आधार पर, खोज में निकले पुलिस दल को बड़ी सफ़लता मिली है । बड़ी संख्या में कुकर बम मिलने से हड़कंप।
पुलिस महानिदेशक डी एम अवस्थी, एडीजीपी हिमांशु गुप्ता, डीआईजी रतनलाल दांगी के निर्देश पर कबीरधाम एसपी डॉ. लाल उमेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में नक्सलियों द्वारा पुलिस दल को नुकसान की ख़बर पर खोज में निकले पुलिस दल को तरेगांव जंगल के ग्राम धुमाछापर के जंगल मे नक्सलियों द्वारा तीन अलग अलग स्थानों में प्लास्टिक के बड़े बड़े डिब्बों में भरकर ज़मीन के अंदर दबाकर रखे विस्फोटक पदार्थ एवं अन्य सामग्री मिली । पुलिस दल द्वारा ईन विस्फोटक एवं अन्य सामग्रियों में नक्सलियों के उपयोग की डेटोनेटर, टॉप टाइगर बम, बंडल तार, कुकर, सपिंटर, कलर प्रिंटर, कलर इंक, एमसील, प्लग सॉकेट, बड़े-छोटे प्लास्टिक ड्रम, फेविकोल, इत्यादि अनेक सामग्री मिली हैं को सावधानीपूर्वक बाहर निकाला गया ।