रायपुर, 23 मई 2020, 22.15 hrs : आज छत्तीसगढ़ में चांद की शरई तस्दीक नही हुई है इसलिए ईद अब सोमवार को मनाई जाएगी । प्रदेश भर में 38 केंद्र चाँद की तस्दीक के लिए स्थापित किए गए है मगर कहीं से भी चांद दिखने की सूचना नही मिली ।
दरअसल, चांद दिखने की तस्दीक के लिए निर्धारित सेंटरों द्वारा, प्रदेश में चांद नज़र आने पर ही ईद का एलान किया जाता है । इन सेंटरों द्वारा आज चाँद दिखने की तस्दीक नहीं कि गई है इसलिए अब ये तय हो गया है कि ईद परसों, सोमवार को ही मनाई जाएगी । कल 30वा रोज़ रखा जाएगा ।
इस साल रमज़ान के महीने में कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण मुस्लिम भाइयों को समाज प्रमुखों की ओर से अपील थी कि नमाज़ मस्जिदों में जाकर पढ़ने के बजाय अपने घरों में ही पढ़ी जाये । इसी के चलते, ईद की नमाज़ भी सभी अपने घरों में ही पढ़ेंगे ।
सेवई के साथ मनाई जाने वाली मीठी ईद इस बार रहेगी बेस्वाद । सोशल डिस्टनसिंग के कारण ईद में गले मिलकर बधाई देने के बजाय दूरी बनाए रखना ज़रूरी रहेगा ।
वैसे, खोजा और बोहरा समाज रमज़ान के 30वे दिन ही ईद मनाते हैं इसलिए ये लोग कल, इतवार को ही मीठी ईद सेवई के साथ मनाएंगे ।