विशाखापटनम, 07 मई 2020, 12.10 hrs : आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम के एक केमिकल प्लांट में गैस लीक होने से 8 लोगों की मौत हो गई है । चारो तरफ़ अफरातफरी का माहौल है ।
पुलिस ने आसपास के पाँच गाँवों को ख़ाली करा कर उन्हें मेघाद्री गेड्डा और दूसरे सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया है । लोगों में आंख में जलन और सांस लेने में तकलीफ़ होने की शिकायत की है । ख़ासकर बुज़ुर्गों और छोटे बच्चों को सांस लेने में परेशानी हो रही है । जहरीली गैस से करीब 1000 से अधिक लोग बीमार हो चुके हैं ।
केमिकल प्लांट एलजी पॉलिमर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का है । वर्ष 1961 में बना यह प्लांट हिंदुस्तान पॉलिमर्स का था जिसका 1997 में दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी ने अधिग्रहण कर लिया था ।
ज़िला अधिकारी विनय चांद ने मीडिया से कहा है कि 200 लोग इस हादसे से बीमार हुए हैं । माना जा रहा है कि स्टाइरीन गैस लीक हुई है । जब गैस लीक हुई तो लोग सोए हुए थे । पीड़ितों को इलाज के लिए भेजा रहा है ।
ज़िलाधिकारी ने बताया है कि यह दुर्घटना तब हुई जब लॉकडाउन के बाद फिर से प्लांट में काम शुरू किया गया ।
पीड़ितों को अस्पताल ले जाने के लिए 50 एम्बुलेंस तैनात की गई हैं । अब तक किंग जॉर्ज अस्पताल में 15 लोगों को भर्ती कराया गया है ।
मुख्यमंत्री वाईएस जगमोहन रेड्डी ने ज़िला अधिकारी को प्रभावित क्षेत्र में पर्याप्त क़दम उठाने का आदेश दिया है ।
सुबह तीन बजे से गैस का रिसाव शुरू हुआ था । शुरू में किसी को कुछ पता नहीं चला लेकिन धीरे-धीरे गैस का असर तेज़ होना शुरू हुआ । गैस के तीन से पांच किलोमीटर तक फैलने का अनुमान है ।