नई दिल्ली, 06 2020, 10.00 hrs : कोरोना वायरस का और अधिक खतरनाक स्वरूप मई और जून में दिखेगा । यह कहना है AIIMS के निदेशक रणदीप गुलेरिया का । उन्होंने कहा है कि कोरोना का ग्राफ़ अबतक अपेक्षाकृत फ्लैट बना हुआ है । लगातार समान रफ्तार से मामलों में वृद्धि चिंताजनक है ।
रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि ऐसे में हमे और अधिक चौकस रहने तथा हॉटस्पॉट में मामलों की सँख्या घटाने की कोशिश करनी होगी ।
ज्ञात हो कि कल तक देश मे कोरोना के लगभग 47,000 मामले मिले थे और कुल मौत 1,600 के करीब हुई हैं । वहीं नये मामले लगभग 3,900 हो गई हैं ।
वहीं छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के कुल 59 मामले सामने आए हैं । जिनमें से 23 मरीज़ों का इलाज जारी है । कल और परसों एक एक नए मामले मिले हैं ।