प्रदेश के शराबियों की मदहोशी के दिन लौटे । कल 4 मई से फिर खुलेंगी शराब की दुकानें । सरकार का फैसला । महिलाएं हुई मायूस

Spread the love

रायपुर, 03 मई 2020, 14.35 hrs : छत्तीसगढ़ सरकार ने आखिरकार मदिरा प्रेमियों को मदहोश कर देने वाला आदेश जारी कर ही दिया । शराब दूकानें खोलने की 2 माह पुरानी मांग पूरी कर दी है ।

4 मई, सोमवार सुबह 8 बजे से प्रदेश की सभी सरकारी शराब दुकानों में शराब भर दिये जायेंगे । सरकार ने लॉक डाउन की वजह से इतने दिनों तक सरकारी शराब दुकानों पर ताला बंदी कर दी थी । कल से यथावत मिलने वाली दारू से एक बड़ा वर्ग खुश है ।

छत्तीगढ़ के सभी जोनों में ये दुकानें खुलेगी । राजधानी रायपुर वर्तमान में रेड जोन में होने के बावजूद, शराब की दुकान खोली जायेगी । राज्य सरकार की तरफ से इस बाबत सभी कलेक्टर को आदेश जारी कर दिया गया है । केंद्रीय गृहमंत्रालय की गाइडलाइन का यहां पालन करना अनिवार्य होगा ।

छत्तीसगढ़ में ग्रीन, आरेंज और रेड जोन में सोमवार यानि 4 मई से शराब दुकानें खुलेगी । राज्य सराकर ने निर्देश दिया है कि दुकान का वक्त सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक या फिर जिलों के लिहाज से लॉकडाउन के किये गये तय वक्त के अनुरूप दुकानें खुली रहेगी । राज्य सराकर ने फुटकर शराब दुकानों से देशी विदेशी शराब खरीदने की सीमा प्रति व्यक्ति 2 बोतल तथा बीयर खरीदने की सीमा 4 बोतल थी ।

लाकडाउन के दौरान दुकान में होने वाली भीड़ में कमी लाने के उद्देशय से देशी-विदेशी शराब बिक्री की सीमा 3000 एमएल तथा बीयर की विक्रमय सीमा को 6 क्वार्टर बोतल किया गया है । हालांकि ग्राहक के विक्रय काउंटर से खरीदने वाली शराब 5000 एमएल से अधिक नहीं होगी । सोशल डिस्टेंसिंग के उद्देशय से डिलीवरी ब्वाय के माध्यम से शराब दी जायेगी । इस बाबत डिलीवरी ब्वाय की नियुक्ति की जायेगी ।

जो भी हो, महिलाएं, सरकार के इस आदेश से खुश नहीं हैं और मायूस हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *