नई दिल्ली, 02 मई 2020, 18.45 hrs : कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू है । हालांकि इस बीच आवश्यक सेवाओं के प्रतिष्ठान खुले हुए हैं । बैंक भी इन्हीं आवश्यक सेवाओं में शामिल हैं ।
भारतीय रिजर्व बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक मई माह में देश के अलग-अलग राज्यों में बैंकों के लिए छह अवकाश निर्धारित किए गए हैं । यह सभी अवकाश क्रमश: एक, सात, आठ, 21, 22 और 25 मई को हैं ।
यदि इन अवकाशों में मई के शनिवार और रविवार भी जोड़ दिए जाएं तो इन छुट्टियों की संख्या 13 हो जाती है । इसलिए अगर आपको बैंक का कोई भी जरूरी कार्य करना है, तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है ।
देखिए, मई में किस दिन बैंक बंद रहेंगे :
* 1 मई 2020 बेलापुर, बंगलूरू, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, इम्फाल, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना, तिरुवनंतपुरम मई दिवस, महाराष्ट्र दिवस
* 3 मई 2020 सभी राज्य रविवार
* 7 मई 2020 रांची, शिमला, श्रीनगर बुद्ध पूर्णिमा
* 8 मई 2020 कोलकाता रबीन्द्रनाथ टैगोर जी का जन्मदिन
* 9 मई 2020 सभी राज्य दूसरा शनिवार
* 10 मई 2020 सभी राज्य रविवार
* 17 मई 2020 सभी राज्य रविवार
* 21 मई 2020 जम्मू, श्रीनगर शब-ए-कादर
* 22 मई 2020 जम्मू, श्रीनगर जुम्मत-उल-विदा
* 23 मई 2020 सभी राज्य चौथा शनिवार
* 24 मई 2020 सभी राज्य रविवार
* 25 मई 2020 कोच्चि और तिरुवनंतपुरम के अतिरिक्त
सभी राज्य ईद उल-फित्र
* 31 मई 2020 सभी राज्य रविवार
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन जारी है । इसकी वजह से बैंकों में बहुत कम कर्मचारी काम कर रहे हैं । कई निजी बैंकों ने तो अपने कामकाज की अवधि में बदलाव भी किया है ।
इससे जुड़ी अन्य जानकारी आपको भारतीय रिजर्व बैंक ( आरबीआई ) की वेबसाइट से मिल जाएगी ।