स्पेशन ट्रेन से, दूसरे राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के 1.60 लाख श्रमिकों की वापसी का जिम्मा छह IAS पर

Spread the love

रायपुर, 02 मई 2020, 17.10 hrs : देश के अन्य राज्यों में लॉक डाउन के चलते फँसे, छत्तीसगढ़ के 1.60 लाख श्रमिकों की वापसी के लिए स्पेशन ट्रेन हुई शुरू । इसके लिये प्रदेश के छह वरिष्ठ IAS को जिम्मा सौपा गया है ।

श्रमिकों की वापसी के लिए राज्य सरकार ने छह आईएएस अधिकारियों को, राज्यवार ज़िम्मेदारी सौंपी है ।

मजदूरों के घर वापसी के लिये केंद्र सरकार ने 1 मई, ‘मजदूर दिवस’ लॉकडाउन में पहली बार 12 सौ प्रवासियों से भरी स्पेशल ट्रेन चलाई गई । यह ट्रेन तेलंगाना के लिंगमपल्ली स्टेशन से सीधे हटिया के लिए चलाई गई ।

लॉकडाउन फेस 3 में केंद्र सरकार ने श्रमिकों की घर वापसी के लिए लिंगमपल्ली से हटिया, अलुवा से भुवनेश्वर, नासिक से लखनऊ, नासिक से भोपाल, जयपुर से पटना, कोटा से हटिया ट्रेन चलाने की मंजूरी दी है ।

रेलवे ने इन यात्रियों से अफवाह से बचने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने की अपील की है कि ये ट्रेनें सिर्फ विशेष लोगों के लिए चलाई जा रही है । इसलिए किसी भी तरह के अफवाह को ध्यान न दे । वहीं रेलवे ने बयान जारी करते हुए कहा कि राज्य सरकार को यह तय करने का अंतिम अधिकार है कि इन विशेष ट्रेनों में कौन यात्रा करेगा ।

इधर छत्तीसगढ़ में इन छह आइएएस को दिया श्रमिकों के वापस लाने का जिम्मा दिया गया है :
* सोनमणि बोरा- मोबाइल नंबर -9993563532
असम, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, बिहार, पं. बंगाल और सभी पूर्वोत्तर के राज्य में फंसे लोग सीधे सोनमणि वोरा से संपर्क कर सकते हैं।
* कमलप्रीत सिंह -मोबाइल नंबर- 8889212523
जम्मू-कश्मीर, पंजाब, उत्तराखंड, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़
* सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी- मोबाइल नंबर- 8085422201 – महाराष्ट्र, कर्नाटक
* अविनाश चंपावत- मोबाइल नंबर- 9399273076
राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश
* अनबलगन पी. – मोबाइल नंबर- 9993314988
आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना, झारखंड
* प्रसन्ना आर. – मोबाइल नंबर- 8889801079
तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल के साथ शेष बचे राज्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *