रायपुर, 30 अप्रैल 2020, 19.10 hrs : रमज़ान ईद तक प्रदेश से लाकडाउन नहीं हटाए जाने हेतु भूपेश बघेल जी मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन से मांग ।
छत्तीसगढ़ काँग्रेस कमिटी सचिव शमीम अख्तर ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस समाप्ति पर है जिसका संपूर्ण श्रेय माननीय मुख्यमंत्री के कुशल दिशा निर्देशन मंत्रिमंडल के सहयोगियों एवं एम्स के चिकित्सकों प्रबंधन को ही है ।
शमीम अख़्तर ने कहा कि आगामी 24 या 25 मई को रमज़ान का पवित्र त्यौहहार ईद उल फितर है । यदि बाज़ारों को खोला जाता है तो मुस्लिम समुदाय की भारी भीड़ बाज़ारों में उमड़ेगी जिससे सोशल डिस्टेशिंग के पालन की अपेक्षा ही नहीं की जा सकती ।
यदि इस दौरान कोरोना वायरस के प्रकोप में वृद्धि होती है तो यह आत्मघाती स्थिति होगी और विपक्षी दल इसका दोष छत्तीसगढ़ शासन पर एवं सांप्रदायिक शक्तियां और संगठन मुस्लिमों पर ही थोपेंगी और इसे लेकर चौतरफा हमले किए जाऐंगे । अतः उपरोक्त परिस्थितियों को देखते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश में लागू लॉक डाउन को रमज़ान ईद तक यथावत रखते हुए प्रदेश को यथाशीघ्र पूर्णतः कोरोना वायरस से मुक्त होने की मनोकामना करता हूँ ।
शमीम अख़्तर ने प्रदेश के मुस्लिमों से भी इस वर्ष सादगीपूर्ण ईद मनाने की अपील की है ।