मुम्बई, 30 अप्रैल 2020, 11.05 hrs : फिल्म इंडस्ट्रीज में आज एक बार फिर शोक व्याप्त है, ऋषि कपूर अब हमारे बीच नहीं रहे । आज उनका मुंबई में सुबह 8.45 बजे दुःखद निधन हो गया ।
बहुत दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी । 67 साल की उम्र में अभिनेता ऋषि कपूर ने मुंबई के एक निजी हॉस्पिटल में अपनी आखिरी सांस ली, कैंसर से पीड़ित थे एक्टर ऋषि कपूर । वे शो मैन राजकपूर के मंझले पुत्र थे ।
अभिनेता ऋषि कपूर ने कई 1974 में फ़िल्म “मेरा नाम जोकर” में बाल कलाकार के रूप में दमदार रुप से प्रवेश किया । उनकी दूसरी फ़िल्म “बॉबी” बतौर युवा कलाकार उल्लेखनीय थी जिसमे उन्होंने फिल्मफेयर अवार्ड मिला तज । युवाओं के हृदय की धड़कन, ऋषि कपूर बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे । अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है । 60 के दशक के युवा ऋषि कपूर की फिल्मों को देखते हुए बड़े हुए । फ़िल्म रफूचक्कर, कर्ज, प्रेमरोग, नसीब, लैला-मजनूं, सागर, एक लंबी लिस्ट ऋषि कपूर के साथ साथ बड़े होने की है ।
ऋषि कपूर के निधन पर परिवार एयर अस्पताल के डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ ने बताया है, ‘हमारे प्रिय ऋषि कपूर का ल्यूकेमिया के चलते दो साल की लड़ाई के बाद आज सुबह 8:45 बजे अस्पताल में निधन हो गया । अस्पताल के डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ ने कहा कि वह अंतिम समय तक उनका मनोरंजन कर रहे थे । दो महाद्वीपों में दो साल के उपचार के दौरान वह इसे पूरी तरह से जीने के लिए दृढ़ था । परिवार, दोस्त, भोजन और फिल्में उनका केंद्र में बनी रहीं और इस दौरान उनसे मिलने वाला हर कोई इस बात से हैरान था कि उन्होंने अपनी बीमारी को किस तरह से हावी नहीं होने दिया। और वह अंत समय तक मुस्कुराते रहे’ ।
नोट में आगे लिखा है, ‘वह अपने प्रशंसकों के प्यार के लिए आभारी थे जो उन्हें दुनिया भर से मिला था । उनके निधन पर वे सभी समझेंगे कि वह एक मुस्कान के साथ याद किया जाना पसंद करेंगे न की आंसू के साथ । व्यक्तिगत नुकसान की इस घड़ी में हम यह भी समझते हैं कि दुनिया बहुत मुश्किल और परेशान समय से गुजर रही है । लॉकडाउन के चलते सार्वजनिक रूप से इकट्ठा होने पर कई प्रतिबंध हैं । हम उनके सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों और परिवार के दोस्तों से अनुरोध करना चाहते हैं कि वे लॉकडाउन के नियमों का सम्मान करें। वह भी यही चाहते ।’
ऋषि कपूर की पत्नी नीतू सिंह, बेटे रणबीर कपूर और बेटी रिदिमा कपूर ऋषि कपूर के निधन से दुखी हैं । रणबीर सिंह आलिया भट्ट के साथ, फ़िल्म की शूटिंग छोड़कर मुंबई लौट रहे हैं । ऋषि कपूर ने 51 फिल्मों में काम किया ।
ऋषि कपूर के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राहुल गांधी, राजनाथसिंह, स्मृति ईरानी, ने दी श्रद्धांजलि