रायपुर, 23 अप्रैल 2020, 12.20 hrs : कोटा में अध्ययनरत छत्तीसगढ़ के छात्रों को लाने की अनुमति केंद्र से कब मिल पाएगी और वे कब प्रदेश लौटेंगे इसके बारे में फिलहाल कुछ निश्चित नहीं कहा जा सकता, लेकिन इतना जरूर है कि छात्रों की वापसी के पहले दुर्ग के एक छात्र की किताबें ट्रेन से जरूर प्रदेश की राजधानी रायपुर पहुंच रही हैं । गुरवार की रात ये किताबें रायपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंच रही हैं ।
रायपुर रेलवे डिविजन के सीनियर डीसीएम तन्मय मुखोपाध्याय ने बताया कि कोटा में प्रतिस्पर्धी परीक्षा की तैयारी कर रहा दुर्ग का एक छात्र लॉकडाउन के पहले ही कोटा से लौट चुका था । लेकिन उसकी किताबें कोटा में रह गई थी । जिसके बाद इस लड़के ने रेलवे मिनिस्ट्री को ट्वीट कर अपनी किताबें कोटा से छत्तीसगढ़ पहुंचा देने का आग्रह किया । रेलवे ने छात्र की यह अपील मान ली ताकि उसकी पढ़ाई में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो । मुखोपाध्याय ने बताया कि उन्हें रेलव बोर्ड से जानकारी मिली है कि संबंधित छात्र की किताबें पहुंचेगी, जिसे रायपुर रेलवे स्टेशन पर अनलोड किया जाना है । हालांकि मुखोपाध्याय ने कहा कि उन्हें छात्र का नाम पता नहीं है ।
गंगापुर से होगी लोड, भोपाल होते हुए पहुंचेगी रायपुर : सीनियर डीसीएम ने बताया कि दुर्ग के छात्र की किताबें गंगापुर रेलवे स्टेशन से भोपाल के लिए आने वाली पार्सल ट्रेन में लोड की जाएगी । भोपाल रेलवे स्टेशन पर इसे रायपुर आने वाली ट्रेन पर लोड किया जाएगा । यह ट्रेन गुरुवार की रात को रायपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी ।
केंद्र से अनुमति का इंतजार : राजस्थान के कोटा में अध्ययनरत छत्तीसगढ़ के छात्रों की वापसी के लिए प्रदेश सरकार की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं । इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से केंद्र सरकार से संपर्क किया गया है । इसके लिए केंद्र सरकार की अनुमति का इंतजार है । वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी कोटा में अध्ययनरत छत्तीसगढ़ के छात्रों को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संपर्क में हैं ।
वहीं मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई चर्चा मेंं छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने भी कोटा में अध्ययनरत प्रदेश के छात्रों के मद्दे पर बात की थी । इस दौरान बिरला की ओर से डॉ. महंत को आश्वस्त किया गया था कि कोटा उनका लोकसभा क्षेत्र है । छत्तीसगढ़ के छात्रों की जिम्मेदारी उनकी है ।