मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 21 अप्रैल को स्थितियों पर विचार कर लॉक डाउन पर आगे निर्णय लेंगे 

Spread the love

रायपुर, 15 अप्रैल 2020, 20.03 hrs : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जनता को सम्बोधित कर कहा कि देश कोरोना संक्रमण से गुज़र रहा है । ऐसे में हम छत्तीसगढ़ में किसी को भूखा सोने नहीं देंगे ।

सभी को 2 माह का राशन सभी को उपलब्ध करा दिया गया है । जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उन्हें भी राशन मिलेगा ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाहरी प्रदेश के लोगों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जाएगा । उन्हें राशन और रहने की पूरी व्यवस्था की जा रही है ।

टेस्ट के लिए रायपुर के अम्बेडकर अस्पताल के अलावा बिलासपुर, रायगढ, जगदलपुर में भी व्यवस्था की गई है ।

उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि स्थानीय प्रशासन का सहयोग करें और सोशल डिस्टेंसिनग बनाएं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *