रायपुर, 13 अप्रैल 2020, 16.55 hrs : प्रभु यीशु मसीह का बलिदान दिवस गुड फ्राइडे यानी पुण्य शुक्रवार पर मसीहीजनो ने प्रभु के दुखों का स्मरण चर्चों में नहीं पर घरों में रहकर किया ।
दोपहर 12 से अपरान्ह तीन बजे तक छत्तीसगढ़ डायसिस के द राइट रेव्हरेंड बिशप रॉबर्ट अली ऑन लाइन संजीदगी की आराधना की । वे पादरियों के साथ मिलकर असीम यातना झेलते हुए प्रभु द्वारा क्रूस पर से कहे गए सात वचनों पर मनन किया ।
उन्होंने भक्तजनों से अपील की है कि वे शनिवार और रविवार को भी घरों में ही आराधना में शामिल हों । इसी तरह छत्तीसगढ़ कैथोलिक डायोसिस के आर्च बिशप भी दोपहर तीन बजे से यू ट्यूब पर प्रवचन किया । दोनों बिशप ने विश्व समुदाय को कोरोना से मुक्त करने प्रभु से विशेष याचना की ।
उन्होंने समाजजनों से l अपने पापों का स्मरण कर प्रभु से क्षमा मांगकर पश्चाताप कर नए जीवन में प्रवेश करने की सीख दी । उन्होंने भक्तों से आग्रह किया कि इन दिनों उन लोगों के लिए प्रभु से प्रार्थना करें जो कोरोना से निपटने के लिए प्रयास कर रहे हैं जैसे सरकार, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, समाजसेवी, मेडिकल स्टाफ, पुलिस, मीडिया, कोरोना प्रभावित व्यक्ति व उनके परिजनों के लिए विशेष दुआ मांगे ताकि इस भीषण आपदा से देश व प्रदेश ही पूरा मानव समाज उबर सके । बिशप ने कहा कि शनिवार और रविवार को ईस्टर के दिन भी वे ग्रेवयार्ड (कब्रस्थान) अपने पुरखों की समाधियों पर प्रार्थना करने व पुष्पांजलि न पहुंचे। सेंट पॉल कैथेड्रल कोर्ट के अध्यक्ष जॉन राजेश पॉल ने कहा कि अब तक कोरोना को लेकर मसीही समाज ने सरकार की हर गाइड लाइन का पालन किया है, आगे भी करेंगे । जब भी समय अनुकूल होगा सब मिलकर सामूहिक रूप से प्रभु को धन्यवाद देने समारोहपूर्वक आराधना करेंगे ।
धर्म गुरुओं ने आज दोपहर 12 से तीन बजे तक सात वचनों पर मनन किया –
1. हे पिता इन्हें क्षमा कर क्योंकि ये नहीं जानते की क्या करते हैं – बाइबिल पाठ व प्रार्थना पादरी पंकज गुलजार, वक्ता पादरी शमशेर सेमुएल
2. आज ही तू मेरे साथ स्वर्गलोक में होगा – बाइबिल पाठ व प्रार्थना डी कन अजय लाल, वक्ता पादरी सुमेंदू अधिकारी रायगढ़ ।
3. हे नारी देख ये तेरा पुत्र – बाइबिल पाठ व प्रार्थना पादरी आशीष वानी, वक्ता पादरी सुषमा कुमार ।
4. हे मेरे परमेश्वर, हे मेरे परमेश्वर, तू ने मुझे क्यों छोड़ दिया – बाइबिल पाठ व प्रार्थना पादरी सुशील मसीह, वक्ता पादरी अजय मार्टिन ।
5. मैं प्यासा हूं.. – बाइबिल पाठ व प्रार्थना पादरी उदय सिंह, वक्त पादरी सुनील कुमार ।
6. पूरा हुआ …- बाइबिल पाठ व प्रार्थना पादरी प्रमेंद्र सिंह, वक्ता पादरी निर्मल कुमार ।
7. हे पिता, मैं अपना आत्मा तेरे हाथों में सौंपता हूं..- बाइबिल पाठ व प्रार्थना डीकन बी. आर्थर, वक्ता बिशप रॉबर्ट अली ।
0 11 अप्रैल – संध्या साढ़े सात बजे, अधोलोक में प्रचार.. पादरी खूबीलाल बर्मन, मुंगेली करेंगे ।
0 12 अप्रैल – सुबह 9.30 बजे ईस्टर यानी पुनरूत्थान पर्व मानेगा । ऑनलाइन आराधना में प्रवचन बिशप रॉबर्ट अली करेंगे । भक्तों को घरों में ही रहकर प्रार्थना करनी है । कब्रस्थन नहीं पहुंचना है ।