धार्मिक नगरी रतनपुर के मस्जिद में मिले 16 जमाती, सभी किये गए क्वारेंटाइन, पुलिस ने किया मामला दर्ज

बिलासपुर, 10 अपरिचित 2020, 12.08 hrs : बिलासपुर के रतनपुर के जूना शहर की मस्जिद में 16 जमाती ठहरे थे जिसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी गई थी । गुरुवार, रात में पुलिस ने दबिश दी । पुलिस ने छिपे हुए इन 16 जमातियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है । इनकी जांच कर होम क्वारन्टाइन किया गया है ।

कटघोरा में कोरोना पॉजिटिव की संख्या अचानक से बढ़ने के बाद शासन प्रशासन ने अब सभी मस्जिदों पर कड़ी नजर रखी जा रही है । बुधवार की शाम हाईकोर्ट ने भी जमातियों की शीघ्र पतासाजी करने का आदेश दिया है ।

हाई कोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश भर में इन जमातियों की खोजबीन तेज हो गई है । रतनपुर पुलिस को इसकी खबर मिली कि ये जूना शहर स्थित मस्जिद में जमाती छिपे हैं तब पुलिस ने यहां छापेमारी की । खोजबीन के दौरान यहां शहडोल सहित अन्य जगहों के 16 जमाती मिले । इसके बाद प्रशासन एक बार फिर सकते में आ गया है और उनके खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया गया है ।

ज्ञात हो कि 25 मार्च से नवरात्रि के दौरान धार्मिक नगरी रतनपुर में महामाया मंदिर में बड़ा आयोजन ना कर लोगों को मन्दिर में आने से रोकने की अपील की गई थी जिसे सभी ने माना ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *