रायपुर, 9 अप्रैल 2020, 17.10 hrs : मेडिकल स्टोर संचालक, कोरोना के चलते मास्क और सेनेटाइजर कीमत से ज़्यादा बढ़ा कर पर बेच रहे है ।
रायपुर के शांति नगर स्थित साई मेडिकल स्टोर में भी यही हो रहा था । इस मेडिकल स्टोर में स्वास्थ्य विभान ने छापा मारा और कार्रवाई शुरु कर मेडिकल संचालक को गिरफ्तार कर लिया है ।
इस दुकान में 10 रुपए के मास्क को बीस रुपया में बेचा जा रहा था, वहीं 90 रुपए के सेनेटाजर को डेढ़ सौ रुपया में बेचते हुए बिल के साथ सनचक को रंगे हाथ पकड़े गया है । फिलहाल मामले की तहकीकात की जा रही है । मेडिकल स्टोर का लाइसेंस कैंसिल कर दिया गया हैं ।