सक्ति, 2 अप्रैल 2020, 11.45 hrs : सक्ति विधानसभा विधायक एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने 1 अप्रैल को जांजगीर चांपा कलेक्टर, जनक प्रसाद पाठक को एक पत्र लिख कर वर्तमान समय में कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम की दिशा में जरूरतमंदों को आवश्यकता अनुसार समय पर अनाज उपलब्ध करवाने हेतु तहसील एवं विकासखंड स्तर पर एक अनाज बैंक की स्थापना करने हेतु पहल करने की बात कही है ।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत ने अपने पत्र में कलेक्टर को कहा है कि वर्तमान समय में आज लोगों को आवश्यकता के अनुरूप अनाज के लिए दर-दर भटकना न पड़े इस हेतु स्थाई रूप से प्रशासन के पास एक अनाज बैंक हो जहां कि ऐसे दानदाता या सेवाभावी लोग जो जरूरतमंदों की सेवा करना चाहते हैं, वह अनाज वहां जमा करवा दें तथा उनके द्वारा प्रेषित अनाज एवं शासन द्वारा इस संबंध में जो भी सहयोग किया जाएगा उससे समय पर लोगों को अनाज उपलब्ध करवाई जा सके । अनाज बैंक की स्थापना से लोगों को जहां एक ही स्थान पर जरूरत के अनुसार, विषम परिस्थितियों में अनाज लेने की सुविधा मिल सकेगी तो वही दानदाता एवं सेवाभावी लोगों को भी अपने सहयोग करने हेतु एक स्थाई अनाज बैंक मिल सकेगा ।
डॉ. चरणदास महंत की इस पहल का लोगों ने स्वागत करते हुए कहा है कि निश्चित रूप से ऐसे प्रयासों से जरूरतमंदों की सेवा एवं सहायता होगी तथा यह पहल काफी सकारात्मक है ।