नई दिल्ली, 27 मार्च 2020, 21.40 hrs : देश में हर दिन कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं और यह सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है । अब तक इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 724 हो गई है, देश में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 17 हो गई है ।
कोरोना के चलते सरकार ने NEET और JEE की परीक्षाओं को किया स्थगित । मानव संसाधन और विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने एक ट्वीट में कहा कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा NEET 2020 जो 3 मई को आयोजित होने वाली थी, अब इसे मई के अंतिम सप्ताह में स्थगित कर दिया गया है । उन्होंने यह भी बताया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा या जेईई मेन भी पिछले सप्ताह मई में आयोजित किया जाएगा ।